Banner

Jhansi - ट्रैन के कोच के केबिन में मिली बड़ी मात्रा मे शराब की बोतलें

Jhansi News - ट्रेन के कोच की केबिन से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं। टीटीई की सतर्कता से शराब का यह जखीरा पकड़ा जा सका है। अवैध वेंडरों पर शराब की तस्करी करने और यात्रियों को बेचने का शक जताया जा रहा है।

                                 


चलती ट्रेन में अवैध वेंडर के हाथों से गिरी चाय के बाद मची भगदड़ से दो यात्रियों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि एक और नया कारनामा सामने आ गया है। ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-छपरा एक्सप्रेस ललितपुर से बांदा की ओर जा रही थी। इसी दरम्यान एक कोच में टीटीई राजेंद्र सिंह ने देखा कि चार-पांच अवैध वेंडर जैसे युवक पिट्ठू बैग लेकर ट्रेन में चढ़े और फिर गायब हो गए। आशंका होने पर टीटीई ने बेडशीट रखने वाले केबिन का ताला तुड़वाया। उसके अंदर पांच बैग बरामद हुए, जिसमें शराब की 161 बोतलें रखीं हुई थीं। रेल सुरक्षा बल ने शराब को अपने कब्जे में लेकर अवैध वेंडरों की तलाश शुरू कर दी है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा टीटीई को उनके सराहनीय कार्य पर बधाई दी गई है।

आरपीएफ के हटते ही दाखिल हो गया था अवैध वेंडर

 शुक्रवार को गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के अनारक्षित कोच में एक अवैध वेंडर चाय बेचने के लिए पहुंचा था। उसके थर्मस खोलते ही चाय फैल गई थी, जिससे तीन यात्री झुलस गए थे। इसी बीच कोच में मची भगदड़ में गेट पर बैठे दो यात्रियों की गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले की आरपीएफ की उच्च स्तरीय टीम द्वारा जांच की जा रही है। सोमवार को टीम ने इस मामले में निलंबित किए गए दरोगा व सिपाही के बयान लिए, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी स्टेशन के गेट पर थी। इसी दरम्यान सूचना मिली कि गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के कोच से धुआं उठ रहा है, इस पर वह कोच की ओर दौड़े। इसी बीच अवैध वेंडर स्टेशन परिसर में दाखिल हो गया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई। 

साभार : अमर उजाला 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ