Jhansi News : गर्मी और उमस के मौसम में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। चंबल एक्सप्रेस, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस और बरौनी मेल से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेल प्रशासन का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया जाएगा। रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है।
ग्वालियर से हावड़ा के बीच सप्ताह में दो दिन संचालित होने वाली रेलगाड़ी संख्या 12176/75 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस में अब 20 की जगह 22 कोच लगाए जाएंगे। दो अतिरिक्त कोच में एक साधारण श्रेणी का और एक स्लीपर श्रेणी का कोच होगा। ग्वालियर से 20.07.2024 से और हावड़ा से 21.07.2024 से अतिरिक्त कोचों के साथ चंबल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस में दो एक्स्ट्रा कोच
ग्वालियर से बनारस के बीच रोजाना चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11107/08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में अब 20 की जगह 22 कोच लगेंगे। एक अतिरिक्त कोच शयनयान श्रेणी का और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान इकोनॉमी का कोच लगेगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस में ये अतिरिक्त कोच ग्वालियर से 20.07.2024 से और बनारस से 21.07.2024 से लगाए जाएंगे।
ग्वालियर-बरौनी मेल में दो साधारण कोच
ग्वालियर से बरौनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11123/24 ग्वालियर-बरौनी मेल में साधारण श्रेणी के दो कोच बढ़ाये जा रहे हैं। अब यह ट्रेन 21 की जगह 23 कोचों के साथ संचालित होगी। ग्वालियर-बरौनी मेल में ग्वालियर से 22.07.2024 से और बरौनी से 23.07.2024 से साधारण श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
साभार : नवभारत टाइम्स
0 टिप्पणियाँ