Mahoba News : अटल भूजल योजना, राज्य भूगर्भ जल विभाग और जल शक्ति विद्यापीठ के सहयोग से देश की पहली पानी की पाठशाला बुंदेलखंड में शुरू की गई है। महोबा जिले के पनवाड़ी ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को पानी की पाठशाला लगी। इस दौरान जल विशेषज्ञों ने प्रकृति में पानी का महत्व बताया।
पाठशाला का शुभारंभ जलयोद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि जल क्रांति को जन क्रांति और जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाना है।महोबा में आज से एक हजार वर्ष पहले बुंदेलों और चंदेलों ने अद्भुत समुदाय के आधार पर जल संरक्षण किया था। हम तो न जल स्रोत बचा पाए और न ही जल संरक्षण कर पाए। जल के मामले में हमें गंभीर होना चाहिए। माह में दो बार आधे घंटे जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए दें।
जल शक्ति विद्यापीठ के सचिव अंकित पांडे ने कहा कि जल बनाया नहीं जा सकता। समुदाय मिलकर ही पानी को बचा सकता है। यदि बचपन में पानी के महत्व के बारे में जानकारी मिल गई तो बड़े होकर भी पानी के महत्व को समझ पाएंगे। इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग के एई अक्षय कुमार, बीईओ राजेश तिवारी, थाना प्रभारी मनीष पांडे, सुमित श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे आदि मौजूद रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ