Banner

जीतू पटवारी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्टी! महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश के गरीब बच्चों की खरीद-फरोख्त का मुद्दा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर एमपी के बच्चों की महाराष्ट्र में बिक्री हो रही है। यहां गरीब आदिवासीअपने बच्चों को वहां बेच रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। साथ ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को तलब करने की मांग की है।

                                   


भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश के गरीब बच्चों की खरीद-फरोख्त का मुद्दा उठाया। पटवारी ने मांग की कि केंद्र सरकार को तुरंत मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को तलब करना चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

बच्चे की हो रही है बिक्री

पटवारी ने अपने पत्र में लिखा कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कंचनवाड़ी इलाके में बच्चों की बिक्री हो रही है। दाम सिर्फ 25,000 रुपए है। ये सभी बच्चे आदिवासी परिवारों के हैं जो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से मजदूरी करने महाराष्ट्र गए थे। खंडवा में मुंडी इलाके के 11 गांवों के आदिवासी परिवार पैसे कमाने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात का रुख कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी इतनी है कि उन्हें अपने बच्चों को बेचना पड़ रहा है।

एमपी के लोग अपने बच्चे बेच रहे

पत्र में आगे लिखा कि मध्य प्रदेश के आदिवासी मजदूर गरीबी के कारण महाराष्ट्र में निर्माण स्थलों पर अपने बच्चों को बेच रहे हैं। काम की कमी के कारण कई मजदूर परिवार भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। इन परिवारों ने बच्चों की बिक्री को एक परंपरा का नाम दे दिया है। वे बातचीत में बच्चों को खरीदने और बेचने जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि कहते हैं कि अगर किसी को बच्चा चाहिए तो हमारे पास है।

साभार : नवभारत टाइम्स 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ