Damoh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 अगस्त यानी कल दमोह जिले के जबेरा पहुंच सकते हैं। उनका संभावित कार्यक्रम द्वारा जारी किया गया है। जिसमें वह जबेरा कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम यादव दोपहर 12:00 बजे हेलिकॉप्टर से जबेरा पहुंचेंगे और यहां लाड़ली बहनों को साढ़े चार सौ रुपए में मिलने वाले सिलेंडर की योजना की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा मौजूद लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन भी मनाएंगे।
गुरुवार शाम मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए सागर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर रावत और आईजी वर्मा दमोह पहुंचे। दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सभी तैयारियां करने में जुटे हैं। कलेक्टर कोचर ने बताया, व्यवस्थाओं तैयारी का जायजा लेने के लिए आज सभी मंत्री विधायक और सांसद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
साभार : दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ