Damoh News - बीना-कटनी रेलखंड पर स्थित दमोह स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते बीना रेलवे जंक्शन से निकलने वाली भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 14 सितंबर तक सागर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
जानकारी के अनुसार दमोह स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जाना है, जिससे ट्रेन नंबर 22161 व 22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन तक चलेगी और यहां से वापस भोपाल के लिए चलेगी। यह ट्रेन सागर-दमोह-सागर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
साभार - दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ