Lalitpur News : थाना तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिजरौठा मजरा बड़ापठा निवासी खिंदर पुत्र दुर्गा ने अपने रिश्तेदार पर धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने का आरोपल गाया है। डीएम को प्रार्थनापत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
शिकायती पत्र में बताया उसकी आराजी जमीन ककड़ारी गांव में है। जिस पर खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित ने बताया कि कोई संतान न होने पर अपने एक रिश्तेदार ने स्वयं के लड़के को भेज दिया था। लड़के और उसके रिश्तेदार ने मिलकर जमीन का बंधक कटवाने के नाम पर आराजी जमीन का बैनामा करा लिया। इसके बाद विपक्षी घर से सामान व दस्तावेज लेकर भागने लगा। परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से जमीन के बैनामा के दस्तावेज भी मिले। बैनामा वापस करने पर जान से मारने की धमकी दी। अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ