Lalitpur News : ललितपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते माता टीला, शहजाद बांध सहित कई वालों के गेट खोले जा रहे हैं। गुरुवार को माताटीला बांध के नौ गेट खोले गए जिसका पानी सुकुवां-ढुकुवां बांध में पहुंचने से यह बांध भी ओवरफ्लो हो गया।
ललितपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते माता टीला, शहजाद बांध सहित कई वालों के गेट खोले जा रहे हैं। गुरुवार को माताटीला बांध के नौ गेट खोले गए जिसका पानी सुकुवां-ढुकुवां बांध में पहुंचने से यह बांध भी ओवरफ्लो हो गया। सुकुवां-ढुकवां बांध के ऊपर से पानी गिर रहा है। यह अद्भुत नजारा देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी उफान पर है। जिस कारण ललितपुर के राजघाट और माताटीला बांध से पानी छोड़ा गया है। इससे सुकुवां-ढुकवां बांध ओवरफ्लो हो गया है। ललितपुर के बाद बेतवा नदी झांसी से होकर जाती है। प्रशासन ने निचले इलाकों के गांवों को अलर्ट कर दिया है। मालूम हो कि माताटीला बांध पर 23 गेट है, गुरुवार को नौ गेट खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया, जिसका असर शुक्रवार देखने को मिल रहा है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ