Mahoba News : नमामि गंगे योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गई मुख्य पाइपलाइन लीकेज हो गई। पिछले तीन दिन से हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है।
लीकेज के पानी से आसपास के कई घरों के अंदर दीवारों में नमी आने के चलते गृहस्वामी परेशान हैं। वहीं, कस्बे के ढाई हजार घरों में पेयजल आपूर्ति ठप है। ऐसे में लोगों को आसपास के जलस्रोतों से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है।
हर घर नल योजना के तहत कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतोष की दुकान के पास एक माह पहले पाइपलाइन डाली गई थी। घटिया पाइपलाइन डाले जाने से यह कई स्थानों से लीकेज हो गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
पानी सड़क किनारे बने पुष्पेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, रमेश शिवहरे के मकान के बाहर भर गया। इससे घरों की दीवारों में नमी आने लगी है। गृहस्वामियों का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों से लीकेज सही कराने के लिए कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
इससे पिछले तीन दिन से हजारों लीटर पानी सड़क किनारे भरा हुआ है। इससे कस्बे के ढाई हजार घरों की पेयजल आपूर्ति बाधित है।
उधर, प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार पांडेय का कहना है कि किसी ने भी लीकेज के बारे में कंपनी को अवगत नहीं कराया। अब सूचना मिली। शीघ्र ही लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत कराई जाएगी।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ