Banner

Panna : हादसों को आमंत्रण देता स्कूल और आंगनबाड़ी का खुला कुआं, ड्यूटी टाइम पर पहरेदारी देते स्कूल मास्ट

Panna News : मध्यप्रदेश के पन्ना में प्राथमिक स्कूल के बगल में पानी से भरा खुला कुआं हादसे को आमंत्रण देता नजर आ रहा है। जहां इस कुएं से स्कूल में पढ़ने, खेलने-कूदने, आने-जाने वालों को खतरनाक साबित हो रहा है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

                           


पन्ना जिले में हादसों को आमंत्रण देता एक स्कूल सामने आया है। जहां स्कूल के बगल में ही खुला कुंआ जो पानी से लबालब भरा हुआ है। जो बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए डर का विषय बना हुआ है। यहां इस कुएं से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति भारी उदासीन है।

मामला पन्ना के गुनौर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरी के मजरा का है। जहां चाका में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चाका के बगल में स्थित खुला कुआं है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह कुंआ स्कूल के बिल्कुल ही बगल में स्थित है और बरसात में पानी से लबालब भरा हुआ है। कुएं में कोई भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है। कुआं ऊपर से जीर्ण-शीर्ण भी दिखाई दे रहा है। कुएं के ऊपर से पत्थर निकल रहे हैं, जो छतिग्रस्त और ध्वस्त हुआ आ जा रहा है।

बता दें कि यहां शासकीय प्राथमिक शाला चाका एवं आंगनबाड़ी केंद्र एकीकृत होकर एक ही परिसर/बिल्डिंग में संचालित होते हैं। इस बिल्डिंग में स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी के बच्चे एवं महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती बाई बताती हैं कि कुएं की कई बार शिकायत अधिकारियों से की गई पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया। 

कुएं के कारण बच्चों की बहुत ज्यादा देखरेख करनी पड़ती है और बच्चों के खेलने पर पाबंदी लगाई हुई है। क्योंकि कुआं बिल्कुल बगल में है। कभी भी किसी बच्चे के साथ हादसा/अनहोनी हो सकती है। हर समय हमें इस कुएं की पहरेदारी करनी पड़ती है। आरोप है कि पंचायत में लाखों करोड़ों के विकास कार्य होते रहते हैं पर कुएं में सुरक्षा दीवार के लिए बजट के लिए किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

साभार : अमर उजाला























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ