Tikamgarh News : जल्द ही जनपद की खदानों से सोना निकलेगा। मड़ावरा तहसील क्षेत्र के गिरार स्थित बड़वार में आयरन और सोने के भंडारण को मापने के लिए निजी कंपनी ने ड्रिलिंग शुरू कर दी है। भंडारण की पुष्टि के बाद ये खदानें सोना उगलेंगी। यहां पर खदानों के संचालन के लिए निविदा कराई गई थी। ग्राम बड़वार में 231 हेक्टेअर में तैयार इन ब्लॉकों को खनन के लिए आवंटित किया गया था।
गिरार क्षेत्र के आयरन और सोना के अयस्क उपलब्धता की पुष्टि के बाद भूतत्व और खनिकर्म विभाग ने इन ब्लॉक के लिए कंपोजिट लाइसेंस की निविदा प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए गोवा की फोमेंटों रिसोर्सेस कंपनी चुनी गई थी। यह कंपनी गिरार खनिज ब्लॉक में भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करेगी। कंपनी मैपिंग, भू-भौतिकी अध्ययन, भू-रासायनिक अध्ययन के साथ खनिज ब्लॉक में 31 बोर होल्स कर खनिज भंडारों का पता लगाएगी। वहीं, ड्रिलिंग के लिए दो कंपनी जियोलॉजी एंड माइनिंग एसोसिएट झांसी, जियोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड नागपुर को चयनित किया गया। ड्रिलिंग के बाद आंकड़ों, विस्तृत भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और अध्ययन के आधार पर खनन कार्य की योजना बनाई जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी गौतम दिनकर और जिला खनन अधिकारी अमितोष वर्मा ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
- अमितोष वर्मा, जिला खनन अधिकारी
0 टिप्पणियाँ