छपरा मेल रद्द, अंत्योदय एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से पहुँची

झांसी-कानपुर रेलखंड पर गुरुवार को जहां एक पैसेंजर ट्रेन निरस्त रही वहीं कई ट्रेनें आठ घंटे से अधिक देर से आईं। ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई घंटे प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा।मौसम के चलते इस रेलखंड से ग्वालियर बरौनी छपरा मेल के फेरों में कटौती करते हुए दो दिन निरस्तीकरण होेने से यात्रियों को लगातार दो महीने से परेशानी हो रही है। जबकि इस रेलखंड की इकलौती दैनिक ट्रेन है जो लंबी दूरी तय करती है। 

यात्रियों में इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस ट्रेन को रेलवे को बहाल कर देना चाहिए। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। इसके अलावा कई मंडलों में ट्रैक मरम्मत के काम के चलते ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है।

इसकी वजह से ट्रेन इस रेलखंड से देरी से आ रही है। जिसमें मुंबई से गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से चल रही है। गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से आई। बलसाड से कानपुर जाने वाली उद्योगकर्मी एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट देरी से आई। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेनों का निरस्तीकरण जल्द बहाल कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ