Jhansi News: मित्र पोर्टल पर आठ आवेदन लंबित होने से डीएम की फटकार

झांसी: जिला स्तारीय उद्योग बंधु समिति की बैठक डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। विकास भवन सभागार में उन्होंने मित्र पोर्टल पर 8 आवेदन लंबित होने पर फटकार लगाई। कहा कि संवेदनशीलता लाएं। अन्य के साथ टेक्सटाइल में 21 एमओयू की समीक्षा करके निर्देश दिए कि उद्यमियों को कोई परेशानी न हो।

जिलाधिकारी कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जनपद में असीम संभावनाएं है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है। जिसका उपयोग कर बुन्देलखण्ड को एक समृद्ध क्षेत्र बनाया जा सकता है। जनपद में अब तक 83 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष इकाइयों में भी जल्द प्रोडक्शन प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं। उन्होंने अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को रोके जाने पर फटकार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए जनपद झांसी के लिए 173 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जबकि 407 एमओयू साइन किए गए।

डीएम ने एनिमल हज़बेंडी डिपार्टमेंट से संबंधित 47 एमओयू को ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी के लिए चयनित किया। हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 21 एमओयू की समीक्षा की। लगभग 16 लाइन डिपार्टमेंट से संबंधित 173 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी हेतु शॉर्टलिस्टेड है उन्होंने शेष एमओयू को भी ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, अशोक आनंदानी,मुकेश अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ