रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। गोविंदपुरी-अलीगढ़ के बीच नई स्पेशल ट्रेन 29 मार्च से 30 सितंबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 04189 गोविंदपुरी से सुबह 7:20 बजे रवाना होगी। यह पनकी, रूरा, झींझक, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। अलीगढ़ में यह दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04190 अलीगढ़ से दोपहर 1:40 बजे चलकर रात 8:15 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
इसके अलावा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन (01801/01802) के समय और मार्ग में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन की बजाय गोविंदपुरी तक ही चलेगी। ट्रेन नंबर 01801 झांसी से 28 मार्च से 30 अप्रैल तक सुबह 6:10 बजे चलकर सुबह 10:20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 01802 गोविंदपुरी से शाम 6:50 बजे रवाना होगी। यह पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ और चिरगांव स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ