ललितपुर: 5.67 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का सदर विधायक ने किया शिलान्यास

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बुंदेलखंड विकास निधि राज्यांश से निर्मित होने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। 5.67 करोड़ रुपये से इन सभी सड़कों का निर्माण सदर विधानसभा के शहरी व ग्रामीण इलाकों में किया जाएगा।

विकास निधि योजना के अंतर्गत जिले में छह सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सदर विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने अनुमोदन कर इन सड़कों की स्वीकृति प्रदान की थी। इन सड़कों में 60.80 लाख रुपये की लागत से विकासखंड जखौरा के मड़वारी में हीरालाल राजपूत के मकान से माधव राजपूत के मकान की ओर वाया हनुमान मंदिर की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य, 67.99 लाख रुपये की लागत से विकासखंड जखौरा के ग्राम हर्षपुर में हर्षपुर राज्य मार्ग से मसेरा माजरा तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, 51.45 लाख रुपये की लागत से विकासखंड जखौरा के ग्राम नैगांव कला में डामर रोड नहर की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य, 2.82 करोड़ की लागत से विकासखंड जखौरा के ग्राम बुढ़वार में एवं समस्त मजरों की सीसी व नाली निर्माण कार्य, 48.67 लाख रुपये की लागत से विकासखंड तालबेहट के ग्राम कोटरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय से अस्पताल होते हुए भुजबल सहरिया के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 55.67 लाख रुपये की लागत से विकासखंड तालबेहट के ग्राम खांदी में माता टीला रोड से स्टेशन रोड करीला की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में इन सभी मार्गों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र किसान मोर्चा अजय पटैरिया, जिला सहकारी बैंक के उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

साभार : अमर उजाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ