सागर में बीते गुरुवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. हालांकि, रुक-रुक कर यह बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में 5 इंच तक बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं, अगले 24 घंटे फिर कहीं-कहीं...
खुरई में करीब 6 इंच बारिश होने की वजह से यहां विदिशा पठारी मार्ग बंद हो गया है. बीना में रात भर बारिश होने की वजह से मोतीचूर नदी तूफान पर आ गई, नदी के किनारे बने गांव में एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बीना भेजी गई है.
बुधवार से सागर में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. जिले के सभी हिस्सों में बारिश होने की वजह से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि, इस समय फसलों में फलियां आने से बारिश की जरूरत है, ताकि उनमें अच्छे दानों का भराव हो सके.
सागर में अब तक औसत बारिश 38 इंच हो चुकी है जो कल बारिश की 80% है. अब केवल 10 इंच बारिश की ओर जरूरत है तो इस सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा.
सागर जिले में इस सीजन में अभी तक 955 mm औसत बारिश हो चुकी है, जिसमें देवरी में सबसे ज्यादा 1225.2 mm यानी 47 इंच वर्षा हुई. सागर केंद्र में 798.3 mm, जैसीनगर में 930.0 mm, राहतगढ़ में 1187.4 mm, बीना में 900.2 mm, खुरई में 1099.2 mm.
मालथौन में 890.3 mm, बंडा में 784.0 mm, शाहगढ़ में 802.8 mm, गढ़ाकोटा में 842.0 mm, रहली में 802.5 mm, देवरी में 1216.2 mm तथा केसली में 1141.1 mm वर्षा दर्ज की गई है.
दिन भर रुक रुक कर झमाझम बारिश होने की वजह से तापमान में अभी चार डिग्री की गिरावट देखी गई है. दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री हो गया.
बीते 24 घंटे में सागर में से अधिक बारिश दर्ज की गई है. सागर शहर में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है.
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ