वेदर सिस्टम कमजोर पढ़ने की वजह से सागर में तीन-चार दिन से तेज धूप निकल रही है और पिछले 3 दिन में तापमान 7 डिग्री ऊपर चला गया है. गुरुवार की सुबह भी तेज धूप के साथ हुई है, इससे गर्मी बेचैन करने लगी है. हालांकि दोपहर के बाद फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.
सागर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी और वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे बताते हैं कि आज शाम से एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इसके स्ट्रांग होने की वजह से एक-दो दिन में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और एक स्पेल फिर तेज बारिश का आने वाला है.
गुरुवार को कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 2 इंच तक बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं कहीं पर तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
अगर यह सिस्टम तेज बारिश करता है तो अगस्त महीने में ही सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है. अभी बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 8 इंच बारिश की और जरूरत है. अब तक जिले में औसत बारिश 40 इंच रिकॉर्ड की जा चुकी है.
सागर जिले में अब तक 1013.5 mm यानी 40 इंच औसत बारिश हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा देवरी में 1300.7 mm पानी गिरा है. जबकि पिछले साल 27 अगस्त तक जिले में 1009.5 mm यानी 39.7 इंच बारिश हुई थी. जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 mm है.
अगर यह सिस्टम तेज बारिश करता है तो अगस्त महीने में ही सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है. अभी बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 8 इंच बारिश की और जरूरत है. अब तक जिले में औसत बारिश 40 इंच रिकॉर्ड की जा चुकी है.
1 जून से अब तक सागर में 813.2, जैसीनगर में 982.1, राहतगढ़ में 1182.4, बीना में 918.2, खुरई में 1131.2, मालथौन में 908.3, बंडा में 809, शाहगढ़ में 825.8, गढ़ाकोटा में 863.6, रहली में 847.3, देवरी में 1300.7 और केसली में 1204.1 mm पानी गिरा है.
भारी बारिश होने से कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने थे. नदी के उफान से 22 गांवों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. हांसलखेड़ी, लखाहर, बेसरा और हिरणछिपा समेत अन्य गांवों में खड़ी सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसलें बर्बाद हो गईं.
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ