बांदा : मोटर जलने से ठप हुई जलापूर्ति, 25 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान

पैलानी (बांदा)। खप्टिहा कलां गांव स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर जल जाने से करीब 25 हजार की आबादी में पेयजल संकट गहरा गया है। बीते तीन दिनों से जलापूर्ति ठप होने के कारण लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक, डेढ़ माह पहले भी ट्यूबवेल की मोटर जल गई थी, जिसके बाद नई मोटर लगाई गई थी। मंगलवार की रात यह मोटर फिर से जल गई। जल संस्थान के कर्मचारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के दौरान बार-बार लाइन ट्रिप होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिनों से जलापूर्ति बंद रहने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दैनिक उपयोग के लिए अब उन्हें हैंडपंपों पर निर्भर होना पड़ रहा है। ऊंचाई पर बसे मोहल्लों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जहां पानी पहुंचाना बेहद कठिन हो रहा है।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि नलकूप की मरम्मत में और देरी हुई तो संकट और गहराएगा। जल संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि ट्यूबवेल से पाइप निकाल लिए गए हैं और दूसरी मोटर उपलब्ध होते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है और जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ