Bundelkhand : बुंदेलखंड में बारिश पर लगा ब्रेक! तेज धूप और उमस से बेहाल लोग, जानिए कैसा रहेगा बांदा-महोबा समेत इन जिलों का मौसम

Bundelkhand Weather: बुंदेलखंड में बारिश के मौसम पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. तेज धूप और उमस लोगों को बेहाल कर रही है. दिन में पसीना छुड़ाने वाली गर्मी और रात में उमस ने नींद तक हराम कर दी है. किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई है क्योंकि फसलें पानी मांग रही हैं लेकिन बादल मेहरबान नहीं हो रहे. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा इन जिलों को सोमवार का मौसम...

रविवार को बांदा का तापमान तेजी से बढ़ गया, जिससे लोगों को उमस और गर्मी सताने लगी. गांवों में लोग पेड़ों के नीचे पनाह लेते दिखे. बिजली कटौती से हालात और बिगड़ गए. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 34 डिग्री और नमी लगभग 70% रहने की संभावना है. बादलों की आवाजाही रहेगी और गरज-बरस के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे राहत मिल सकती है.

चित्रकूट में रविवार को तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नमी 70% तक रही, जिससे उमस और ज्यादा महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी यहां बादल छाए रहेंगे और एक-दो जगह हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लंबे समय से सूखी जमीन और धान जैसी फसलों को इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. ग्रामीण लगातार आसमान की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं.

हमीरपुर में मौसम रूठा हुआ लग रहा है. रविवार को तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे गर्मी से लोग बेहाल हो गए. किसानों की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि धान की फसल पानी मांग रही है लेकिन खेत सूखे पड़े हैं. बिजली कटौती से सिंचाई मुश्किल हो गई है. पौधे पीले पड़ने लगे हैं. सोमवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा और लोग गर्मी व उमस से राहत पाने के लिए तरसते रहेंगे.

जालौन में गर्मी ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं. पंखे और एसी भी गर्मी से राहत नहीं दिला पा रहे. गांव के लोग दिन भर पेड़ों के नीचे बैठकर आसमान की ओर निहारते रहे लेकिन मौसम में कोई बदलाव नहीं आया. रविवार को उमस ने परेशान किया, वहीं सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे. तापमान में हल्की गिरावट से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ललितपुर में रविवार को उमस और गर्मी का असर कुछ कम दिखा. कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना से लोगों को थोड़ी राहत मिली. किसानों में भी उम्मीद जगी कि अब खेतों को पानी मिल सकता है. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. नमी करीब 50-78% के बीच रहेगी. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज-बरस के आसार हैं. राहत की बूंदें टपकने पर माहौल खुशनुमा हो सकता है.

महोबा का मौसम अन्य जिलों से कुछ बेहतर रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहा, जिससे लोगों को गर्मी कम झेलनी पड़ी. सोमवार को मौसम और सुहाना रहने के आसार हैं. अनुमान है कि तापमान 30 डिग्री तक रहेगा और नमी करीब 70-90% के बीच. बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और कई स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है.

झांसी में उमस ने लोगों को खूब परेशान किया. रविवार को तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया. बारिश की उम्मीदें अधूरी रह गईं. किसान और आम लोग आसमान की ओर ताकते रहे लेकिन बादल बरसने को तैयार नहीं हुए. सोमवार को भी हालात लगभग वैसे ही बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास और उमस बनी रहेगी. ऐसे में झांसी के लोगों को अभी गर्मी और बेचैनी से राहत मिलती नहीं दिख रही.

साभार : ज़ी न्यूज़


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ