Lalitpur : बनने के छह माह बाद ही सड़क में हो गए गड्ढे

महरौनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जखौरा में बनी पीडब्ल्यूडी की सड़क में छह माह बाद ही गड्ढे हो गए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए डीएम से जांच कराने की मांग की है।


जखौरा में मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़क इसी साल छह माह पहले बनी थी, जो कुछ समय में ही उखड़ने लगी। बारिश होने से ढाई किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण में महज औपचारिकता निभाई थी। इससे सड़क उखड़ने के साथ ही गड्ढे हो गए।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ