Lalitpur : स्मार्ट मीटर अब होंगे प्रीपेड, मोबाइल पर मिलेगी बैलेंस और रीचार्ज की पूरी जानकारी

ललितपुर। नगर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड मीटर प्रणाली में बदला जाएगा। इस बदलाव से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी आसानी से अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे।


बिजली विभाग के अनुसार गुरसराय नगर क्षेत्र में लगभग 6000 कनेक्शन हैं, जिनमें से करीब 4600 स्मार्ट मीटर पहले ही लगाए जा चुके हैं। वहीं, गरौठा क्षेत्र में 1200 स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए हैं। अब इन सभी स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड प्रणाली में परिवर्तित करने की तैयारी की जा रही है।

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से चार्ज वर्तमान दरों के अनुसार ही लिया जाएगा। मौजूदा दरों के अनुसार, 01 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट और 300 यूनिट से अधिक खपत पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज उपभोक्ताओं को देना होगा।

नई प्रणाली में उपभोक्ताओं को बैलेंस और रीचार्ज की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तीन बार संदेश के माध्यम से दी जाएगी। यदि बैलेंस खत्म होता है, तब भी उपभोक्ताओं को तीन बार अलर्ट संदेश भेजा जाएगा। खास बात यह है कि शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

प्रीपेड मीटर की सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन के जरिए मासिक, दैनिक और प्रति घंटा खपत की जानकारी आसानी से देख पाएंगे। इससे बिजली खपत पर नियंत्रण और समय से रीचार्ज करने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ