Mahoba : अस्पताल में गंदगी मिलने पर एडीएम ने जताई नाराजगी

बेलाताल (महोबा)। एडीएम न्यायिक सुखबीर सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में साफ सफाई न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही जो कमियां पाई गईं, उसे दूर करने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन राजपूत को निर्देश दिए। कहा कि सभी डॉक्टर समय से कक्ष में बैठें। ताकि, मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अस्पताल के प्रसूता कक्ष, दंत कक्ष, दवा वितरण कक्ष व विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। इस दौरान प्रसूताओं ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें जो भोजन दिया गया है उसमें कड़वाहट थी। मरीजों के साथ आए तीमारदार भूपेंद्र, भारत, खलकाई आदि ने बताया कि अस्पताल में करीब एक माह से पानी नहीं है। शौचालय गंदे पड़े है। मरीजों को शौचक्रिया के लिए तीमारदारों को दूर से पानी लाना पड़ता है। पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर उन्होंने चिकित्साधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि शासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ हर हाल में मरीजों को दिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ वार्ड में केवल एक ही अटेंडेंट रहे ।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ