Lalitpur में ग्यारह पीएमश्री विद्यालय होंगे रोशन, कक्षाओं में लगेगी आधुनिक रोशनी

ललितपुर। अब जिले के पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल और बेहतर होने जा रहा है। शासन ने जनपद के ग्यारह पीएमश्री विद्यालयों को रोशन करने के लिए विशेष बजट स्वीकृत किया है। इसके तहत सभी विद्यालयों की कक्षाओं में उच्च गुणवत्ता वाले एलईडी बल्ब और ट्यूब लाइट लगाई जाएंगी। साथ ही भवनों की लघु मरम्मत और साफ-सफाई के कार्य भी कराए जाएंगे।

विद्यालयों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

इन विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए चुना गया है। अब इन्हें कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त होने से बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं होगी और कक्षाओं का वातावरण अधिक आकर्षक बनेगा।

शासन ने जारी किया बजट

शासन ने इस कार्य के लिए जनपद को पंद्रह लाख से अधिक की राशि जारी की है। इस बजट से प्रत्येक विद्यालय में एलईडी लाइट लगाने, लघु मरम्मत कराने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए धनराशि भेजी जाएगी। संबंधित विद्यालयों के एसएमसी खातों में बजट हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कांवेंट जैसी होगी पढ़ाई का माहौल

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पीएमश्री विद्यालयों में एलईडी लाइट लगने से कक्षाओं का वातावरण आधुनिक और ऊर्जा-संरक्षित होगा। इससे विद्यार्थियों को न केवल बेहतर रोशनी मिलेगी, बल्कि विद्यालयों की समग्र छवि में भी सुधार आएगा। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और अनुशासन दोनों बढ़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ