Lalitpur : बल्क ड्रग पार्क को मिलेगी पानी की सप्लाई, जामनी बांध पर बनेगा इंटेकवेल

ललितपुर जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को पानी उपलब्ध कराने के लिए अब जामनी बांध पर इंटेकवेल का निर्माण किया जाएगा। इस इंटेकवेल के माध्यम से 9.12 एमसीएम पानी पाइपलाइन के जरिए सीधे पार्क तक पहुंचाया जाएगा। पाइपलाइन बिछाने के लिए एनओसी पहले ही मिल चुकी है, जबकि इंटेकवेल निर्माण की स्वीकृति उच्च स्तर पर विचाराधीन है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अनुमति जल्द मिल जाएगी।

सैदपुर में बन रहा विशाल ड्रग पार्क परिसर

तहसील महरौनी से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सैदपुर में 1500 एकड़ भूमि पर बल्क ड्रग पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। चयनित स्थल पर चहारदीवारी और ब्लॉकों के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। परियोजना के लिए आवश्यक जल आपूर्ति हेतु सिंचाई विभाग से समझौता किया गया है। इस योजना के तहत जामनी बांध से पानी लाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जो जामनी नहर से लगभग 10-15 मीटर की दूरी पर गुजरेगी। इसके लिए सभी तकनीकी स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं।

ललितपुर में बन रहे इस पार्क क्षेत्र के औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। जामनी बांध से जल आपूर्ति की व्यवस्था शुरू होने से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे रोजगार के अवसर और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ