महोबा जिले में त्योहारी सीजन के दौरान जहां सोने-चांदी की खरीदारी जोर-शोर से हुई थी, वहीं अब अचानक दामों में आई गिरावट ने खरीदारों को हैरान कर दिया है। सोना 14 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 44 हजार रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है। इससे पहले ऊंचे दामों में खरीदारी करने वाले ग्राहक अब निराश नजर आ रहे हैं, जबकि नए खरीदारों की भीड़ सराफा बाजार में बढ़ गई है।
दिवाली से पहले थे रिकॉर्ड दाम
दिवाली से ठीक पहले 14 अक्तूबर को सोने का भाव एक लाख 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव एक लाख 92 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। ऊंचे दामों के बावजूद त्योहारों के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की थी। नवरात्र से लेकर दीपावली तक के सीजन में शहर के सराफा बाजार में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
28 अक्तूबर को दर्ज हुई बड़ी गिरावट
त्योहारी सीजन के बाद अचानक 28 अक्तूबर को सोने और चांदी दोनों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई। अब सोने का भाव एक लाख 21 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव एक लाख 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। दामों में इस कमी से बाजार में हलचल मच गई है। कई लोग अब इस मौके का फायदा उठाते हुए नए आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।
सराफा बाजार में बढ़ी भीड़
महोबा के सराफा बाजार में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। खासतौर पर शादी-विवाह और रिंग सेरेमनी के सीजन को देखते हुए लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदने पहुंचे हैं। दुकानदारों का कहना है कि कीमतों में गिरावट आने से बिक्री में फिर तेजी आई है।
निवेशको के लिए अवसर
विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा समय निवेशकों के लिए सोना-चांदी में निवेश का बेहतर अवसर बन गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कीमतों में आगे भी बदलाव की संभावना बनी हुई है।

0 टिप्पणियाँ