पन्ना। रत्नगर्भा धरती कहे जाने वाले पन्ना जिले में एक बार फिर किस्मत ने मजदूर का साथ दिया है।कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक मजदूर को दो बेशकीमती हीरे मिले हैं। इनमें एक 1.56 कैरेट का जेम क्वालिटी का पारदर्शी हीरा और दूसरा 1.35 कैरेट का ऑफ-कलर हीरा शामिल है। दोनों हीरों की बाजार कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।
खुदाई के दौरान मिला सौभाग्य
जानकारी के मुताबिक, मजदूर ने मिट्टी की खुदाई के दौरान दोनों हीरे निकाले। इसके बाद उसने नियमों के तहत दोनों हीरे जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिए। विभागीय अधिकारियों ने जांच में हीरों के वजन और शुद्धता की पुष्टि की है। अब इन्हें आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। बोली प्रक्रिया के बाद कर कटौती के उपरांत बची हुई राशि मजदूर के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
हीरा नगरी पन्ना का गौरव बरकरार
पन्ना जिला अपने प्राचीन हीरा खनन परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। यहां की भूमि ने कई बार आम मजदूरों की किस्मत बदली है। 2019 में भी एक मजदूर को 7.25 कैरेट का दुर्लभ हीरा मिला था, जिसकी नीलामी में करोड़ों रुपये प्राप्त हुए थे।
प्रशासन ने शुरू की पारदर्शी व्यवस्था
जिला प्रशासन ने हीरा खनन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए अभियान शुरू किया है ताकि अवैध खुदाई पर रोक लगाई जा सके। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी सफलताएं मजदूरों को प्रोत्साहित करती हैं और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया से उन्हें उचित लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर पन्ना की धरती की चमक और संभावनाओं को उजागर कर दिया है।

 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ