बांदा। मौसम के साफ होते ही जिलेभर के खेतों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। बीते दिनों की लगातार बारिश के बाद अब आसमान साफ है और धूप निकलने से किसानों ने खेतों में तेजी से काम शुरू कर दिया है। धान की कटाई और मड़ाई जहां जोरों पर है, वहीं तिंदवारी और जसपुरा ब्लॉक क्षेत्रों में गेहूं की बोआई की तैयारी भी शुरू हो गई है।
बारिश के बाद मौसम में बदलाव
पिछले हफ्ते हुई बेमौसम बारिश ने जिले के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया था। लगातार तीन दिन तक हुई झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। अब मौसम के साफ होते ही दिन में तेज धूप और सुबह-शाम की हल्की ठंडक ने आमजन को राहत तो दी है, लेकिन दोपहर की तपिश परेशान भी कर रही है।
खेती-किसानी में आई रफ्तार
तेज धूप के कारण खेतों की नमी कम होने से किसानों को राहत मिली है। अतर्रा, नरैनी और बबेरू तहसील क्षेत्रों में धान की फसल की कटाई और मड़ाई का काम तेज गति से चल रहा है। गांवों में सुबह से ही खेतों की ओर जा रहे किसानों की चहल-पहल देखी जा सकती है। वहीं कई जगहों पर किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी में जुटे हैं।
अभी भी कुछ चुनौतियां बरकरार
हालांकि, कई इलाकों में खेतों में अब भी पानी भरा होने के कारण गेहूं की समय पर बोआई में दिक्कतें आ रही हैं। किसान उम्मीद जता रहे हैं कि अगर मौसम ऐसा ही साफ रहा तो अगले कुछ दिनों में बोआई का काम पूरी तरह शुरू हो जाएगा।
मौसम में आए इस बदलाव से खेती-किसानी में फिर से गति आई है और किसानों के चेहरों पर उम्मीद की चमक लौट आई है।

0 टिप्पणियाँ