चित्रकूट में अमावस्या मेला कल से: धर्मनगरी सजकर तैयार, सुरक्षा–व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी नजर

धर्मनगरी चित्रकूट में कल से शुरू होने जा रहा अमावस्या मेला इस बार पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के अनुकूल माहौल में आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस वार्षिक आयोजन के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सहेजने से लेकर भीड़ नियंत्रण तक की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। बड़ी संख्या में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं।

पार्किंग, प्रकाश और पेयजल की समग्र व्यवस्था

मेला क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही श्रद्धालुओं को राहत महसूस हो, इसके लिए पार्किंग स्थलों का चयन कर उनका निरीक्षण किया जा चुका है। इन स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त कराया गया है। बिजली से जुड़े तार, पोल और अन्य उपकरणों को भी सुधारकर सुरक्षित बनाया गया है ताकि भीड़ के दौरान कोई जोखिम न रहे।

सीसीटीवी से निगरानी, पीए सिस्टम से होगा मार्गदर्शन

रामघाट, परिक्रमा मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मेला क्षेत्र के आसपास खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कर दी गई है। खोया–पाया केंद्र से लेकर प्रमुख स्थानों पर पीए सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे भीड़ को दिशा–निर्देश मिलते रहें और किसी तरह की अफरा–तफरी की स्थिति न बने।

अतिक्रमण हटेगा, परिक्रमा मार्ग होगा सुगम

परिक्रमा मार्ग और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह खुले और सुरक्षित रखने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। मार्ग पर मैट बिछाने की तैयारी भी है ताकि श्रद्धालु आराम से पैदल यात्रा कर सकें। खाद्य सुरक्षा टीम दुकानों की जांच में जुटी है, जबकि खतरनाक जगहों पर गैस सिलेंडरों के प्रयोग पर सख्त रोक लगाई गई है।

स्वास्थ्य से सुरक्षा तक हर मोर्चे पर सतर्कता

चिह्नित स्थानों पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीमें तैनात रहेंगी, वहीं नदी क्षेत्र में गोताखोर, बेरिकेडिंग और नावों की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेटों को अलग–अलग जोन और सेक्टर में तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरों की भी तैयारी है।

भारी वाहन रोकेंगे, बस–टैक्सी चलेंगी सुचारु

मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। तीर्थ क्षेत्र के लिए निजी बसों और स्थानीय टेंपो–ई रिक्शा का संचालन तय किराए पर होगा, जिसकी सूची प्रमुख स्थानों पर चस्पा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ