एक जनवरी 2026 से परिवहन विभाग वाहन चालान व्यवस्था को पूरी तरह बदलने जा रहा है। अब सड़क पर सिपाही या जांच चौकी नहीं, बल्कि हाईवे और टोल प्लाज़ा पर लगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे वाहन की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
जैसे ही गाड़ी कैमरे की रेंज में आएगी, उसकी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट यानी एचएसआरपी स्कैन हो जाएगी। यदि वाहन से जुड़ा कोई दस्तावेज अधूरा है, टैक्स लंबित है, फिटनेस समाप्त है या ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हुआ है, तो तुरंत वाहन मालिक के मोबाइल पर ई-चालान पहुंच जाएगा।
वाहन मालिकों को दिसंबर तक जरूरी अपडेट
इस नई व्यवस्था के लिए जरूरी है कि वाहन के कागज़ों से जुड़ा मोबाइल नंबर परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपडेट हो। इसलिए सभी वाहन मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि दिसंबर 2025 तक अपना नंबर पोर्टल पर दर्ज कर दें। यदि यह अपडेट नहीं हुआ तो गलत जानकारी या चालान नोटिस वाहन तक नहीं पहुंच पाएगा और आगे परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही पुराने वाहनों में नए एचएसआरपी लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
एचएसआरपी न होने पर रुकेगी कई प्रक्रियाएं
परिवहन कार्यालय में अब वाहन से जुड़े कई जरूरी काम तभी होंगे जब गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हो। चाहे परमिट बनवाना हो, एनओसी लेना हो, टैक्स जमा करना हो या वाहन ट्रांसफर करवाना हो—बिना एचएसआरपी के कोई भी प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी। विभाग ने अपनी टीम की ई-चालान आईडी भी सक्रिय कर दी है। नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
कैमरे जोड़ दिए जाएंगे पोर्टल से
परिवहन विभाग हाईवे और टोल प्लाज़ा के सभी कैमरों को अपने केंद्रीय पोर्टल से जोड़ रहा है। जैसे ही कोई वाहन कैमरे की नजर में आएगा, उसकी नंबर प्लेट स्कैन होकर सीधे पोर्टल में रिकॉर्ड हो जाएगी। इसके बाद गाड़ी का डेटा तुरंत जांचा जाएगा और नियम तोड़ते ही ई-चालान स्वतः जनरेट होकर मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
परिवर्तन से बढ़ेगी पारदर्शिता
इस नई व्यवस्था के बाद सड़क पर वसूली, बहस या मौके पर चालान कटने जैसी स्थितियों में कमी आएगी। वाहन मालिकों के लिए यह प्रणाली पारदर्शी होगी और हर कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में दर्ज होगी। विभाग को उम्मीद है कि इससे ट्रैफिक अनुशासन मजबूत होगा और फर्जी नंबर प्लेट या अपूर्ण दस्तावेजों पर भी रोक लगेगी। नया सिस्टम लागू होने से वाहन चालकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी, इसलिए विभाग समय रहते सभी लोगों को सतर्क कर रहा है कि जरूरी अपडेट जल्द पूरा कर लें।

0 टिप्पणियाँ