चित्रकूट जिले में लंबे समय से खराब हालत में पड़ी दो महत्वपूर्ण सड़कें अब नए रूप में नजर आएंगी। बरसों से यात्रियों की परेशानी बढ़ाने वाले ये संपर्क मार्ग पहले डामर के बने थे, लेकिन अब इन्हें मजबूती देने के लिए सीसी निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का एक हिस्सा बजट जारी होते ही शुरू भी हो गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यात्रियों की दिक्कतों पर आखिरकार सुनवाई
इन दोनों मार्गों से रोजाना गुजरने वाले लोगों को गड्ढों और टूटे हिस्सों की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। रास्ता संकरा और उखड़ा होने के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन जोखिम भरा हो गया था। ग्रामीणों की लगातार उठती मांग और बार-बार होने वाली शिकायतों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
मंजूरी के बाद तेज हुई तैयारी
प्रस्ताव बनाने के बाद विभाग ने इसे शासन के पास भेजा, जहां से हरी झंडी मिलते ही पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ गई। अब दोनों मार्गों का सीसी निर्माण तय हो चुका है। इसके लिए आवश्यक बजट भी चरणबद्ध रूप से जारी किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही मुख्य निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।
नए मार्गों से बदल जाएगी तस्वीर
सीसी निर्माण के बाद इन दोनों संपर्क मार्गों की मजबूती और चौड़ाई बढ़ जाएगी। बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली टूट-फूट भी कम होगी। ग्रामीण इलाकों तक पहुंच आसान होगी और स्कूल, बाजार, अस्पताल या अन्य जगहों तक जाना पहले की तुलना में काफी सरल हो जाएगा।
स्थानीयों को मिलेगी बड़ी राहत
जिला और विभागीय स्तर पर माना जा रहा है कि इन मार्गों के सुधरने से ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। लंबे समय से जिस सुधार का इंतजार था, वह अब जमीन पर उतरने लगा है। जल्द ही दोनों संपर्क मार्ग नए स्वरूप में लोगों की राह आसान करेंगे।

0 टिप्पणियाँ