Mahoba: सात नवंबर से दौड़ेगी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत, छह दिन करेगी सफर

महोबा। वीर आल्हा-ऊदल की नगरी महोबा के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। वाराणसी-महोबा-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सात नवंबर से शुरू होगा। यह हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

महोबा में दो मिनट का ठहराव

वंदे भारत ट्रेन का महोबा जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा। ट्रेन के संचालन से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। देसी और विदेशी सैलानियों के लिए अब वाराणसी से खजुराहो तक की यात्रा अधिक सुगम और तेज हो जाएगी।

रेल मंत्री ने दी थी मंजूरी

खजुराहो-महोबा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। हाल ही में रेलवे मंत्रालय की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और अब इसकी औपचारिक तिथि की घोषणा कर दी गई है।

यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

यह ट्रेन जनपद से गुजरने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके शुरू होने से यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यह कदम बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए पर्यटन और कनेक्टिविटी दोनों के लिहाज से प्रभावशाली साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ