Chitrakoot में ट्रेनें रद्द, यात्रियों की दौड़–भाग बढ़ी, बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

धर्मनगरी चित्रकूट में बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों के लिए परेशानी भरी साबित हुई। रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य के चलते कानपुर और प्रयागराज की ओर जाने वाली दो अहम ट्रेनें अचानक रद्द रहीं। पहले से ही एक अन्य पैसेंजर सेवा बंद चल रही थी, ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। स्टेशन पर प्लेटफार्म से पूछताछ खिड़की तक लोग भागते नज़र आए, लेकिन ट्रेनों के न चलने से सभी को निराशा हाथ लगी।

रद्द ट्रेनों की जानकारी न मिलने से यात्रियों में नाराज़गी

कई यात्री सुबह-सवेरे अपने गंतव्य के लिए स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि ट्रेन सेवाएं ठप हैं। किसी को इलाज के लिए शहर जाना था, तो किसी को परिवार के साथ यात्रा करनी थी। अचानक ऐलानहीन रद्दीकरण से लोग असहाय दिखे। कई यात्रियों का कहना था कि स्टेशन पर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं हुई और जानकारी समय से नहीं मिली। इस वजह से उन्हें सर्द मौसम में बसों का सहारा लेना पड़ा। बस स्टैंड पर पूरे दिन भीड़ का दबाव बना रहा।

अधिकारियों का दावा- सूचना पहले ही जारी की गई थी

स्टेशन प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पहले से दी गई थी और पूछताछ खिड़की पर कर्मचारी लगातार मौजूद थे। हालांकि यात्रियों की नाराज़गी कम नहीं हुई, क्योंकि सुबह यात्रा के लिए आए कई लोगों को मौके पर ही रद्दीकरण का पता चला।

निरीक्षण कार्य से रोकी गई सेवाएं, यात्रियों की यात्रा बाधित

दोहरीकरण के काम को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने नवनिर्मित डाउन लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, जिसके कारण पूरे दिन आवाजाही प्रभावित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ