आयुष्मान भारत निरामयम योजना श्रीमती किरन अहिरवार के लिये वरदान साबित हो रही है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जिले के विकासखण्ड बल्देवगढ़ के ग्राम नन्हीटेहरी में रहने वाली श्रीमती किरन अहिरवार का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। ऑपरेशन के बाद अब जच्चा-बच्चा दोनों ही एकदम स्वस्थ हैं एवं इस योजना के अंतर्गत इलाज कराकर वे अत्यंत खुश हैं तथा शासन को धन्यवाद देते हैं।
श्रीमती किरन अहिरवार पति विनोद अहिरवार उम्र 23 वर्ष है, ग्राम नन्हीटेहरी तहसील बल्देवगढ़ की रहने वाली हैं, जो कि गर्भवती थीं। जब वे गर्भधारण के दौरान नियमित चैकअप के लिये जिला अस्पताल आयीं तो वहां इन्हें डॉ. ने देखने के बाद बताया कि इनका साधारण प्रसव नहीं करा सकते क्योंकि बच्चा सही दिशा में नहीं है और सिजेरियन (ऑपरेशन) के द्वारा ही प्रसव संभव है। फिर इन्हें जिला चिकित्सालय में ही आयुष्मान भारत योजना के वारे में बताया गया। तब इन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थित आयुष्मान भारत ऑफिस में संपर्क किया जहां से आयुष्मान मित्र के द्वारा इनकी पूरी सहायता की गई और आयुष्मान भारत का गोल्ड कार्ड बनाया गया।
जिला चिकित्सालय में डॉ. आभा सिंह के द्वारा किरन अहिरवार का सिजेरियन (ऑपरेशन) से प्रसव कराया गया जो कि सफल रहा। अब जच्चा-बच्चा दोनों ही एकदम स्वस्थ हैं एवं इस योजना के अंतर्गत इलाज कराकर वे अत्यंत खुश हैं। उनका मानना है कि अगर वे किसी प्राईवेट अस्पताल में जाते तो उनका बहुत पैसा खर्च होता जो कि उनके लिये संभव नहीं था, अतः वे माननीय प्रधानमंत्री जी को इस योजना की सौगात के लिये धन्यवाद देते हैं।
0 टिप्पणियाँ