संजय दत्त ने कैंसर को हराया | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

 उपचुनाव: मतदान से पहले बढ़ सकती है चुनाव खर्च सीमा; चुनाव में तय सीमा से दो लाख ज्यादा खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, घोषणा जल्द



आयोग ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, अभी 28 लाख रुपए है सीमाभाजपा-कांग्रेस बोलीं- कानून मंत्रालय जल्द फैसला ले

बिहार विधानसभा और मप्र की 28 सीटों पर होने जा रहे मतदान के पहले प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा 2 लाख रु. बढ़ने की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा है। माना जा रहा है कि 3 नवंबर को वोटिंग के पहले प्रस्ताव काे मंजूरी मिल सकती है। अभी विधानसभा प्रत्याशी 28 लाख रु. खर्च कर सकते हैं, जो आगे 30 लाख रु. हो सकते हैं।

मंचन शुरू: मुकुट पूजन के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन, अतिथियों ने तिलक व माल्यार्पण कर पात्रों का स्वागत किया



शहर में 70 वर्षों से अधिक संचालित हो रही मां अन्नपूर्णा रामलीला का शुभारंभ रविवार की देर रात मुकुट पूजन से हुआ। वैदिक रीति से संपन्न मुकुट पूजन के बाद अतिथियों ने तिलक व माल्यार्पण कर रामलीला के पात्रों का स्वागत किया। समिति द्वारा अतिथियों का पुष्पहारों से सम्मान किया गया।


घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर: रतन टाटा की कंपनी देगी 3.99% ब्याज पर होम लोन; फ्लैट बुकिंग पर 8 लाख तक का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा



अगर आप इस त्योहार घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रतन टाटा की कंपनी टाटा हाउसिंग ने सोमवार को एक योजना का ऐलान किया। इस योजना जिसके तहत घर खरीदारों को होम लोन पर एक साल के लिए 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा और कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के बाकी लागत खुद वहन करेगी। यह योजना 20 नवंबर तक 10 परियोजनाओं के लिए वैध है

कॉरपोरेट रिजल्ट: एसीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20% से ज्यादा बढ़कर 364 करोड़ रुपए पर पहुंचा



सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 20.25 बढ़कर 363.85 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी जनवरी-दिसंबर फाइनेंशियल वर्ष का पालन करती है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

संजय दत्त ने कैंसर को हराया: 61 साल के संजय दत्त का कैंसर ठीक हुआ, 2 महीने पहले चौथी स्टेज का पता चला था



एक्टर संजय दत्त का कैंसर ठीक हो गया है। उनके करीबी दोस्त और ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ने यह जानकारी दी। दैनिक भास्‍कर को कोकिलाबेन अस्‍पताल के सूत्रों ने भी इस बारे में बताया। शाम तक संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता भी ऑफिशियली डिक्लेयर कर सकती हैं।

सोमवार को 61 साल के संजू की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट सामने आई, जिसमें वे कैंसर फ्री पाए गए। पीईटी स्कैन कैंसर की सबसे ऑथेंटिक जांच मानी जाती है, उसमें पता चल जाता है कि पीड़ित की कैंसर सेल्स की क्‍या हालत है।

नहीं रहीं 'कुमकुम भाग्य' की इंदू दादी: टीवी एक्ट्रेस जरीना रोशन का 54 की उम्र में निधन, को-एक्टर ने कहा- वे एकदम ठीक थीं, उनकी मौत की खबर हैरान करने वाली है



पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में इंदू दादी के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस जरीना रोशन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 54 साल की जरीना को हार्ट अटैक आया था। 'कुमकुम भाग्य' के अलावा उन्होंने 'ये रिश्ता कहलाता है' समेत कई अन्य सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया था। उनकी मौत के बाद 'कुमकुम भाग्य' के लीड पेयर सृति झा और शब्बीर अहलुवालिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ