2020 साल में बॉलीवुड को अलविदा कह चुके एक्टर ऋषि कपूर इरफान खान सरोज खान सुशांत सिंह राजपूत वासु चटर्जी को ट्रीब्यूट रहेगा फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के द्वारा उनकी फिल्म मीर रकसम की स्क्रीनिंग की जाएगी
*इस बार के फिल्म महोत्सव में जावेद जाफरी, राजू खान, चित्र गंदा चटर्जी फिल्म फेस्टिवल के दिनों में खजुराहो पहुंचेंगे*
Vo हर बार की तरह इस बार भी खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन १७ से २३ दिसम्बर के बीच खजुराहो में किया जाएगा...covid-19 के चलते इस बार का फिल्म महोत्सव दो हिस्सों में आयोजित किया जाएगा...मैन इवेंट को virtually जिसे दर्शक किफ़ के द्वारा डेवेलोप एप के द्वारा ऑन मोबाइल देखा जा सकेगा... वहीँ टपरा टाकीज को ग्राउंड पर सेटअप किया जाएगा...इस बार के फिल्म महोत्सव की शुरूआती शाम फिल्म अभिनेत्री शवाना आजमी के द्वारा अपने भाई द्वारा directed फिल्म मीर रक़्सम की स्क्रीनिंग से किया जाएगा... वहीँ इस बार की थीम साल 2020 में बॉलीवुड को अलविदा कह चुके एक्टर ऋषि कपूर,इरफान खान,सरोज खान ,सुशांत सिंह राजपूत वाशु चटर्जी को पोर्री तरह से श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित रहेगा...पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय चलने वाले फिल्म महोत्सव के दौरान जावेद जाफरी ,राजू खान ,चित्रांगदा चटर्जी अलग-अलग दिनों में पहुंचेंगे... वहीँ फिल्म एक्टर रणवीर कपूर भी फिल्म महोत्सव में शामिल हो सकते हैं जिसको लेकर रणबीर कपूर से बातचीत की जा रही है...फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी दी !
0 टिप्पणियाँ