कन्नौज से जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, सर्वे शुरू

 

कन्नौज से बेला तक फोरलेन मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभियान शुरू किया है। इसके चलते कन्नौज से औरेया जिले के बेला कस्बे तक करीब 35 किलोमीटर लम्बा फोरलेन मार्ग का सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो सड़कों की लम्बाई-चैड़ाई का सीमांकन कर रही हैं। बुधवार को एनएच की इन टीमों ने तिर्वा तहसील से लेकर इन्दरगढ़ तिराहे तक सर्वे किया। फोरलेन मार्ग की लम्बाई-चैड़ाई को नापा। सर्वे में जुटे टीम के प्रभारी सचान सिंह ने बताया कि प्रस्तावित सिक्स लेन 130 फुट चैड़ा होगा। जिसमें 10 फुट का डिवाइडर बनेगा। फोरलेन मार्ग के डिवाइडर से 65-65 फुट दोनो ओर का सीमांकन किया जा रहा है। इसकी जद में आने वाले दुकानों व मकानों को चिन्हित किया जा रहा है। इसकी जद में आने वाले दुकान व मकान मालिकों को शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा।
इस वजह से सड़क के किनारे पर बने मकानों व दुकानों के मालिकों में हड़कम्प मचा हुआ है। प्रदेश में निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को कन्नौज से जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे इस महत्वपूर्ण योजना पर काम कर रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़कर इसे बाद में यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाए। जिससे बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया व इटावा जिले के लोग बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के जरिए सीधे दिल्ली से जुड़े जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ