पुलिस भर्ती: मध्यप्रदेश में सिपाही के लिए 4 हजार पदों पर भर्तियां निकाली | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

पुलिस भर्ती: मध्यप्रदेश में सिपाही के लिए 4 हजार पदों पर भर्तियां निकाली; पीईबी ने कार्यक्रम जारी किया, चुनाव बाद 24 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म



प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिन 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी।



किसानों की यह कैसी फिक्र?: शाहजहांपुर में किसानों के हक में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने पुलिस वालों पर धान की बारिश की, वहीं अनाज एक गरीब परिवार का निवाला बना



उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धान खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। टाउन हॉल से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी आगे बढ़े तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से कांग्रेसियों की धक्का-मुक्की भी हुई। खास बात ये है कि कांग्रेसी अपने साथ बोरों में धान की फसल लेकर आए थे, जो उन्होंने पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे सड़क पर हर तरफ धान फैल गया। प्रदर्शन शांत हुआ तो वही अनाज गरीब परिवार के लिए निवाला बन गया। पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स अपने बच्चों के साथ सड़क पर बिखरे धान को बटोरता नजर आया।


शेयर मार्केट LIVE: सेंसेक्स में 141 और निफ्टी में 45 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में भी तेजी, टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर




कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 141.30 अंक ऊपर 40,699.79 पर और निफ्टी 45.05 अंक ऊपर 11,941.50 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है।


दिवाली का तोहफा: लोन मोरेटोरियम के ब्याज पर नहीं देना होगा ब्याज, कैबिनेट का फैसला, 2 नवंबर को सुनवाई



दिवाली से पहले केंद्र सरकार करोड़ों लोगों को तोहफा दे सकती है। खबर है कि अब लोन पर मोरेटोरियम लेने वाले लोगों को ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा। केंद्र सरकार के कैबिनेट ने इस तरह का फैसला ले लिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 2 नवंबर को सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि सरकार इसी तरह की अपनी राय कोर्ट में रखेगी।


जूनियर का वेलकम: चिरंजीवी सरजा की मौत के 4 महीने बाद पत्नी मेघना ने दिया बेटे को जन्म, चाचा ध्रुव ने दो दिन पहले ही खरीदा 10 लाख का चांदी का पालना




4 महीने पहले कन्नड़ एक्टर चिंरजीवी सरजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 39 साल के सरजा की मौत ने उनके फैन्स को गहरा सदमा दिया था, लेकिन अब यह दुख थोड़ा कम हुआ है। चिरंजीवी की पत्नी मेघना ने गुरुवार को उनके बेटे यानी जूनियर चिरंजीवी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद सरजा के फैन्स ने हॉस्पिटल के बाहर ही जश्न मनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में जूनियर अपने पिता की फोटो के साथ नजर आ रहा है। एक और फोटो में ध्रुव सरजा जूनियर को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। ध्रुव ने दो दिन पहले ही जूनियर के लिए 10 लाख की कीमत वाला चांदी का पालना भी खरीदा है।



बिग बॉस 14: इस सीजन के कंटेस्टेंट्स से खुश नहीं हुईं गौहर खान, बाहर आकर बोलीं- "जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ, कंटेस्टेंट्स में वैराइटी नहीं हैं"



इस साल बिग बॉस 14 में नया ट्विस्ट लाते हुए एक्स कंटेस्टेंट्स - हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को सीनियर बनाकर घर में लाया गया था। तीनों पर सभी फ्रेशर कंटेस्टेंट्स को कंफर्म करने की अहम जिम्मेदारी थी। हालांकि अब ये सीनियर्स बिग बॉस के घर से निकल चुके हैं। घर से बाहर आते ही, गौहर खान ने दैनिक भास्कर से बात की। बातचीत के दौरान, अभिनेत्री ने बताया कि वे अपनी परछाई अब तक घर में मौजूद किसी कंटेस्टेंट्स में नहीं देख पाई। बता दे, गौहर बिग बॉस सीजन 7 की विजेता रह चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ