किंग्स इलेवन की अनोखी क्वीन | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

महा-उपचुनाव: घुवारा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा, बोले- प्रदेश को जंगलराज की ओर ले जाना चाहते थे दिग्विजय



भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के घुवारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर वायदा खिलाफी और किसानों से छलावा करने का आरोप लगाया।



अन्नदाता ने लगाई फांसी: जमीन बेचकर दो बेटियों की शादी की, तीसरी की शादी के लिए 65 हजार का कर्ज लिया, फसल खराब हुई तो हिम्मत हार गया




कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते जिले के एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार काे रहली के दुरकांची गांव का किसान खेत के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसने दाे बेटियाें की शादी जमीन बेचकर की थी। तीसरी बेटी की शादी के लिए 65 हजार रुपए का कर्ज लिया था। उसे अपनी 2 और बेटी की शादी की चिंता सता रही थी।

चाइना को एक और झटका: भारत और ताइवान के बीच हो सकती है ट्रेड पर बातचीत, चीन की दिक्कतें और बढ़ सकती है




भारत चीन के बीच चल रही तनातनी में एक नया मोड़ आया है। खबर है कि चीन के दुश्मन ताइवान के साथ भारत ट्रेड पर बात करनेवाला है। इससे चीन को अब एक साथ दो देशों से दुश्मनी लेनी पड़ रही है। हालात यह है कि ताइवान और चीन के बीच दुश्मनी अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है


न्यू लॉन्च: नोकिया ने उतारे 4G कॉलिंग सपोर्ट करने वाले दो फीचर्ड फोन, जिओनी ने लॉन्च किया 5.45 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन




जिओनी ने भारतीय बाजार में अपना लो-बजट स्मार्टफोन जिओनी F8 निओ लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 5499 रुपए है और इसे सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं नोकिया ने अपने दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं। खासबात यह है कि दोनों में ही 4G VoLTE कॉलिंग और वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट मिलता है।


कौन बनेगा करोड़पति 12: शो में पहुंची रेणुका शहाणे, बोलीं- बुरा लगता है कि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए कुछ करने का ख्याल नहीं आया




हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के करमवीर स्पेशल एपिसोड में छत्तीसगढ़ की फूलबसन यादव ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंची थीं। फूलबसन अपनी संस्था मां बम्लेश्वरी जनहित करे समिति के जरिए छत्तीसगढ़ की आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के विकास के लिए प्रयास कर रही हैं। हॉट सीट पर उनका साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने फूलबसन यादव से जानना चाहा कि वो आर्थिक लेन देन में हिसाब-किताब की बारीकियां कैसे समझ पाती हैं और इतना बड़ा संस्थान कैसे चलाती हैं, तब उन्होंने जवाब दिया, “जब आप अकेले रहते हैं, तो ये चीजें कभी आपके दिमाग में नहीं आतीं। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी कुत्ते या बिल्ली को पत्थर मारेंगे तो वो भाग जाएंगे। लेकिन कभी मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारकर देखिए! मधुमक्खियां आप पर हमला कर देंगी। यह संगठन की शक्ति है।


किंग्स इलेवन की अनोखी क्वीन: प्रीति जिंटा ने खुद को बताया कोविड टेस्ट क्वीन, 35 दिनों के अंदर 20 बार करवा चुकी हैं कोरोना वायरस टेस्ट




आईपीएल का 13वां सीजन दुबई में चल रहा है। जहां किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी टीम के साथ मौजूद हैं। प्रीति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को कोविड टेस्ट क्वीन बताया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे दुबई पहुंचने के पहले से लेकर 20 अक्टूबर तक 20 बार कोरोना टेस्ट करवा चुकी हैं। यह गनीमत रही है कि हर बार रिजल्ट निगेटिव ही आया





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ