Banner

AUSvIND: मैच और सीरीज दोनों अपने नाम करेगा भारत


"फिलहाल टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन चाहिए। टी ब्रेक तक भारत 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना चुका है। जिसमें चेतेश्वर पुजारा 43 और ऋषभ पंत 10 रन बना कर खेल रहे हैं। " 



भारत को जीत के लिए 37 ओवर में 145 रन और बनाने हैं. टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 183 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से अभी तक काफी प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन पचासा जड़कर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सबसे कम उम्र में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज गिल बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में लिटिल मास्टर गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गिल ने 21 साल, 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।

वहीं बात अगर गावस्कर की करें तो उन्होंने 21 साल, 243 दिन की उम्र में ऐसा किया था। गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में चौथी पारी में नॉटआउट 67 रनों की पारी खेली थी। गिल का यह तीसरा टेस्ट मैच है, इसके साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट टेस्ट स्कोर भी इस पारी में पार कर लिया। गिल ने इससे पहले इसी दौरे पर 50 रनों की पारी खेली थी।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए। 33 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रनों पर सिमट गई और इस तरह से भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला है। अगर स्टार्क आगे गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। फिलहाल टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन चाहिए। टी ब्रेक तक भारत 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना चुका है। जिसमें चेतेश्वर पुजारा 43 और ऋषभ पंत 10 रन बना कर खेल रहे हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ