मंगलवार को थाना क्षेत्र के धवर्रा में बुंदेलखंड मैराथन के प्रथम चरण में 30 किलो मीटर की दौड़ मध्य प्रदेश के छतरपुर के बाबूराम स्टेडियम से शुरू हुई जिसे पूर्व विधायक ललिता यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तीन चरण में हुई मैराथन में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बुंदेलखंड मैराथन में युवा बच्चे व बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।
महिला वर्ग की दौड़ में प्राची गोबले ने पहला,नीता पटेल ने दूसरा व शीलू यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरे चरण की दौड़ 10 किलो मीटर की रही। जो मऊ सहानिया से शुरू हुई। जिसमें 12 से 16 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया। सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया।
इस दौड़ में 1239 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। हैदराबाद के अनीश थापा ने पहला स्थान हासिल किया। जिन्हे 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। दूसरा स्थान रंजीत कुमार पटेल ने हासिल किया जिन्हे 31 हजार की धनराशि दी गई। तीसरा स्थान नवीन चौहान को मिला। जिन्हे 21 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।
इस मौके पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य सचिव व बिहार के प्रभारी हृदेश दुबे, सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, जतारा के पूर्व विधायक हरीशंकर खटीक, विजावर के पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र नाथ पाठक सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। आयोजक राकेश मिश्र ने आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव पं.राकेश मिश्र द्वारा मैराथन का आयोजन कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ