मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आदिवासी महिला विनीता गोंड को एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले. इनमें से एक जेम्स क्वालिटी का है. अब ये हीरे नीलामी में रखे जाएंगे और विनीता की किस्मत बदलने वाली है.
कहते हैं किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में, जहाँ एक आदिवासी महिला विनीता गोंड रातों-रात लखपति बन गईं. वजह – उनकी झोली में एक साथ मिले तीन बेशकीमती हीरे.
राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता गोंड ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान लगाई थी. मेहनत और किस्मत का ऐसा संगम बना कि खुदाई के दौरान उन्हें तीन हीरे मिल गए. जैसे ही विनीता को इन हीरों का पता चला, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बिना देर किए इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया.
कितना है हीरो का वजन?
हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि विनीता को जो हीरे मिले हैं, उनका वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. इनमें से एक हीरा तो जेम्स क्वालिटी का है, यानी बेहद उच्च दर्जे का. जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं. अब ये तीनों हीरे अगली नीलामी में रखे जाएंगे और वहीं से इनकी असली कीमत का पता चलेगा.
साभार : न्यूज़18
0 टिप्पणियाँ