एक साल से बंद चंबल एक्सप्रेस सहित तीन पैंसेजर ट्रेन फिर पटरी पर

कोरोना काल में पिछले एक साल से बंद चंबल एक्सप्रेस सहित तीन पैंसेजर ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेंगी। अप्रैल से चंबल दो दिन ग्वालियर से व एक-एक दिन आगरा व मथुरा से चलेगी। 1 अप्रैल को आगरा से सुबह 5:45 बजे चलेगी। झांसी होते हुए दोपहर 12:45 बजे बांदा आएगी और 12:50 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 6 अप्रैल को हावड़ा से आगरा के लिए चलेगी। दूसरे दिन बुधवार को 11.20 बजे बांदा पहुंचेगी। 11:25 बजे झांसी के रास्ते आगरा जाएगी। ग्वालियर से हावड़ा के लिए चंबल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शनिवार और हावड़ा से ग्वालियर के लिए प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी। 5 अप्रैल को मथुरा से हावड़ा जाएगी।



कानपुर से मानिकपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे मेमू कार स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। इसका संचालन 1 अप्रैल को कानपुर से होगा। सुबह 6:10 पर कानपुर से चलकर 9:45 बजे बांदा आएगी। यहां से 9:50 बजे मानिकपुर के लिए रवाना होगी। शाम को यही ट्रेन मानिकपुर से 3:45 बजे चलकर 6:05 बांदा आएगी और 6:10 पर कानपुर के लिए रवाना होगी। यह 30 जून तक चलेगी। 

झांसी से मानिकपुर के बीच चलने वाली शटल पैंसेजर की शुरुआत भी 1 अप्रैल से हो रही है। शाम 5:25 बजे झांसी से छूटेगी और 9:25 बजे बांदा होकर मानिकपुर के लिए रवाना होगी। यही ट्रेन अगले दिन 2 अप्रैल को तड़के 2:30 बजे मानिकपुर से छूटेगी और सुबह 5:05 बजे बांदा होते हुए झांसी के लिए रवाना हो जाएगी। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-महोबा के लिए भी पैंसेजर ट्रेन शुरू की गई है। यह शाम 5:15 बजे खजुराहो से चलकर 7 बजे महोबा आएगी। यही ट्रेन 8:30 बजे महोबा से खजुराहो जाएगी। मुख्य जन संपर्क अधिकरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन चलने वाली ये तीनों पैंसेजर ट्रेनें अनारक्षित हैं। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों में इसका ठहराव होगा। टिकट भी मिलेंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ