Banner

High Security जेलों की दीवारें हुईं जर्जर, जेल प्रशासन बेफिक्र


कन्फ्यूजन:संडे अनलॉक, 60% खुला बाजार, कई इलाके सुनसान

छतरपुर 

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार की शाम प्रदेश में संक्रमण दर कम होने पर रविवार के कोरोना कर्फ्यू को समाप्त करने की घोषणा की। पर छतरपुर कलेक्टर द्वारा देर शाम आदेश जारी करने के चलते लोगों को इस बात की जानकारी नहीं लगी। इस कारण रविवार को 60 प्रतिशत बाजार खुला, साथ ही खरीदार भी कम देखने को मिले

प्रधानमंत्री मोदी भ्रम भी दूर कर रहे हैं और नि:शुल्क वैक्सीन भी लगवा रहे हैं

टीकाकरण अभियान:वैक्सीनेशन टीम ने अब तक 25646 लाेगाें काे लगाया टीका

छतरपुर

जिले में जिस दिन से कोविड टीकाकरण शुरू हुआ है, उस दिन से अब तक एक मेडिकल टीम लगातार छतरपुर शहर के लोगों का वैक्सीनेशन कर रही है। यह टीम पिछले 5 माह में कलेक्टर, सीएमएचओ, डॉक्टर सहित 25646 लोगों को कोविड टीका लगाकर वैक्सीनेशन कर चुकी है।

जमीन का सर्वे:नौगांव में खुलेगा जिले का दूसरा केंद्रीय विद्यालय, जमीन चिह्नित

छतरपुर 

नौगांव वासियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही नगर में केंद्रीय विद्यालय शुरू होने वाला है। शनिवार को केंद्रीय विद्यालय की टीम ने क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ विद्यालय संचालक के लिए नौगांव नगर के कई स्थानों व भवनों का सर्वे किया। केंद्रीय विद्यलय की टीम ने सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ नगर के पलेरा रोड स्थित धर्मपुरा मौजा में 10 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन को केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे

वैक्सीनेशन में खैराकलां अव्वल:सभी पात्र लोगों का टीकाकरण हुआ पूरा

छतरपुर

बिजावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खैराकलां में सभी पात्र व्यक्तियों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य हो पूरा हो गया है। खैराकलां बिजावर जनपद पंचायत की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर टीकाकरण का कार्य सबसे पहले पूरा कर लिया गया है। इसके पहले नौगांव और हरपालपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के एक-एक गांव में सभी पात्र लोगों को टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ है। रविवार को ग्राम खैरा कलां सरपंच दिनेश शर्मा एवं सचिव ने ग्राम में सभी पात्र लोगों को टीकाकरण करवाए जाने का प्रमाण पत्र सीईओ जनपद पंचायत अखिलेश उपाध्याय की उपस्थिति में तैयार किया। सरपंच ने बताया कि गांव की मतदाता सूची में शामिल 1212 लोगों में से 939 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

लोगों ने किया रक्तदान:समाजसेवी बोले- खून की आखिरी बूंद बहा देंगे, पर जंगल को नहीं कटने देंगे

छतरपुर

जिले के बकस्वाहा क्षेत्र स्थित जंगलों को बचाने के लिए जमीनी संघर्ष को गति प्रदान करते हुए बकस्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन द्वारा हरित सत्याग्रह की घोषणा की गई। इस सत्याग्रह के दूसरे दिन पर्यावरण प्रेमियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर जंगल बचाने की प्रतिबद्धता जाहिर की

मदद के आगे माया का नहीं है कोई मोल

16 जून को वेबसाइट पर नई गाइडलाइन जारी:सीबीएसई की प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन दे सकेंगे

टीकमगढ़

सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड की तरफ से स्कूलों को ऑनलाइन प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा आयोजित कराने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए अब 28 जून तक का समय दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 जून को प्रैक्टिकल व इंटरनल एग्जाम की अधिकारिक वेबसाइट पर नई गाइडलाइन जारी की है।

कोरोना से सावधानी ही बचाव:दूसरी लहर में मिले थे डेल्टा वेरिएंट के 5 मामले, चार दिन पहले मिली लिस्ट

टीकमगढ़

जिले में वैसे तो कोरोना संक्रमण लगातार घटता दिखाई दे रहा है, पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर जीरो फीसदी रही है, लेकिन हाल ही भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कांफ्रेसिंग में टीकमगढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि हुई है। इसकी लिस्ट विभाग को चार-पांच दिन पहले ही मिली है

निर्माण पर सवाल:तीन साल में 2 बार गिरी जेल की दीवार, एक और दीवार जर्जर, 1.80 करोड़ रुपए के दाे प्रस्ताव भेजे

प्रदेश की हाई सिक्याेरिटी जेलाें में शुमार सागर की केंद्रीय जेल की जिन दीवाराें काे फांदने में कैदी नाकाम रहे, वे अब खुद ही ढहने लगी हैं। करीब 16 साल पुरानी जेेल की दीवार 3 साल में दूसरी बार ढह चुकी है। रविवार काे भी इसका कुछ हिस्सा गिर गया था। लगभग 85 मीटर लंबी इस दीवार का 100 फीट हिस्सा अब तक गिर चुका है। दीवार ढहने के बाद यहां बेरिकेट लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दीवार पत्थराें से बनी थी और नींव काफी कमजाेर थी। दीवार का समय पर मेंटेनेंस न हाेने से बरसात का पानी भरने के बाद भरभराकर ढह गई। जेल स्टाफ काे दीवार गिरने का पहले से अंदेशा था।

पाक की कैद से छूटकर 2 साल बाद आया भारत:दमोह से ट्रेन से निकला शख्स पहुंच गया था पाकिस्तान, वहां मजदूरी भी की; अब लौटा तो मां बोली- पहले कमजोर था, तगड़ा हो गया

दमोह/ संजय 

दो साल पहले पंजाब में अमृतसर की सीमा से पाकिस्तान पहुंचा दमोह के नाेहटा थाना के ग्राम शीशपुर पटी का मानसिक विक्षिप्त युवक बारेलाल आदिवासी (32) आखिकार भारत वापस लौट आया है। वह 4 साल से लापता था। 2019 में उसके पाकिस्तान में पकड़े जाने की पुष्टि हुई थी। विदेश मंत्रालय की मदद से जिला प्रशासन ने फोटो के आधार पर उसकी मां, पिता और भाई से पहचान कराई थी।

लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार कर रही है सरकार : डॉ. मिश्रा

नई जिम्मेदारी:अरविंद बने भांडेर किसान कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष

दतिया

भांडेर निवासी अरविंद दांगी को किसान कांग्रेस कमेटी का भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अरविंद की यह नियुक्ति मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के आदेश पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा की गई है। श्री दांगी के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर भांडेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर सिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामस्वरूप श्रीवास्तव, जहउद्दीन सिद्दीकी, मुकुट सिंह, नरेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, ब्रह्म बुधौलिया, बृजेश, गोविंदास आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ