Banner

सावन के पहले सोमवार पर सख्ती से रुट डावयर्जन लागू:शहर बार्डर पर पुलिस हुई तैनात, डायवर्ट रुट की तरफ भेजे जा रहे बड़े वाहन

प्रशासन ने सोमवार को लेकर अपील की है कि वह निर्धारित किए गए वैकल्पिक मार्गों से ही जाए। शहर के अंदर हो सके तो शिवालयों तक चार पहिया वाहन भी लेकर न आएं। श्रावण मास में सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर प्रत्येक शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक रुट डायवर्जन लागू है। इस दौरान भारी वाहनों को शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाकों से होते हुए उनके गनतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग दिया है।



भारी वाहनों के लिए जारी किया गया रुट लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेगें तथा दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।

 बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा सकेंगे।  नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।

 बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन रामगंगा पुल से होकर प्रतिबन्धित रहेंगे । सैटेलाइट या ट्रांसपोर्ट नगर एवं बरेली शहर से आगरा की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टीज तिराहा से बडा वाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ, होकर आ एवं जा सकेगें । रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से बरेली बडा वाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का भारी वाहन जीरो प्वाइंट परसाखेडा से बड़ा बाईपास से आवागमन कर सकेगा। श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनो ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होगें।

बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर टीपी नगर से होंगे संचालित बरेली शहर के समस्त ट्रांसपोर्टर श्रावण माह मे अपना कारोबार टीपी नगर से संचालित करेगेंगें। रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों रूट डायवर्जन श्रावण मास प्रत्येक रविवार को प्रातः 6 बजे सोमवार को सांय 10 बजे तक एवं शिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 23 जुलाई को समय 10 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जायेगा।

 रोडवेज पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहा ( पटेल चौक ) चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया सेटेलाइट होकर जा सकेगी।

 दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टीज तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी बरेली से एवं आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें व हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, बिसौली, बबराला, नरौरा, अलीगढ होते हुये आ-जा सकेगें। बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें व हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुवरगांव से होकर आ-जा सकेगी।



साभार- भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ