Banner

बुंदेली मेला का शुभारंभ:विरासत बचाने दौड़े युवा, मैराथन दौड़ में दो बहनें अव्‍वल, शिवार्चन से प्रारंभ हुई खेल प्रतियोगिता

नगर का गौरवशाली महोत्‍सव बुंदेली मेला का शिवार्चन के साथ शुभारंभ हुआ। सूर्योदय के साथ ही मेला आयोजन स्‍थल देवश्री गौरीशंकर मंदिर प्रांगण से मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। पुरुष वर्ग में 165 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। करीब 5 किमी का चक्कर पुरुष वर्ग द्वारा मात्र 24 मिनट में ही पूरा कर लिया गया। जिसमें लक्ष्‍मण रजक ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।



दूसरे स्‍थान पर कृष्‍णा पटेल एवं तीसरे स्‍थान पर सुनील अहिरवार रहे। बालिका वर्ग में 80 बालिकाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बालिका वर्ग की दौड़ 33 मिनट में पूरी हुई। इसमें सबसे रोचक यह रहा कि दमोह से आईं दो बहनें मोहनी ठाकुर प्रथम एवं रक्षा ठाकुर दूसरे स्‍थान पर रहीं।

पुरैना से आई देवंती यादव जो कि नंगे पांव दौड़ी उसका तीसरा स्‍थान रहा। इधर दोपहर में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, चम्मच, कुर्सी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतिभा‍गियों का संबल बढ़ाने के लिए दोपहर में दमोह विधायक अजय टंडन भी पहुंचे। प्रसिद्ध साहित्‍यकार डाॅ. श्‍याम सुंदर दुबे, एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ