Banner

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालय के एमए- एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के जो परीक्षार्थी प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा नहीं दे पाए थे। उनकी परीक्षा 9 जून को होगी, लेकिन परीक्षा के लिए 500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।

                         


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान से एमए और एमकॉम कर रहे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा होगी। सैन्य विज्ञान और संगीत से एमए कर रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा उरई के डीवी कॉलेज में होगी। वहीं, एमए भूगोल और मनोविज्ञान के परीक्षार्थियों की बुंदेलखंड महाविद्यालय में परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच होगी।


परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के अनुसार जिन परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा छूट गई थी। उनको दोबारा मौका दिया गया है। हालांकि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 500 रुपये विलंब शुल्क परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।

साभार : अमर उजाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ