Banner

अनुबंध कर दुकानों का हो आवंटन : विधायक

अनुबंध कर दुकानों का हो आवंटन : विधायक

Bundelkhand news, lalitpur, vidhyak , politics, lalitpur bundelkhand , bundelkhand 24x7


झांसी। बबीना विधानसभा के मौजा सिविल में नगर निगम द्वारा चार ब्लॉकों की 48 दुकानों की भूमि को एक साथ किराये पर देने के लिए टेंडर निकाला गया है। इसको लेकर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आयुक्त, डीएम, महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।

विधायक ने पत्र में कहा है कि ये सभी 48 स्ट्रीट वेंडर कई सालों से अपनी दुकानें लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस कारण ये दुकानदार अधिक किराया देने में सक्षम नहीं हैं। स्ट्रीट वेंडरों ने टेंडर निरस्त कर सभी स्ट्रीट वेंडरों को मासिक किराया तय कर अनुबंध करके दुकानें आवंटित करने की मांग की है। ऐसे में नगर निगम द्वारा इनसे सीधा अनुबंध कर मासिक किराये पर दुकान आवंटित कर दी जाएं। ब्यूरो

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ