Banner

Chitrakoot News: संघ की मजबूती के लिए एकजुट होकर करें कार्य

Chitrakoot News: संघ की मजबूती के लिए एकजुट होकर करें कार्य

Bundelkhand News, chitrakoot, unity, bundelkhand24x7


पहाड़ी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पहाड़ी का वार्षिक अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि संघ की मजबूती के लिए शिक्षक एक जुट होकर कार्य करें।

अधिवेशन में उत्तर प्रदेशीय (Bundelkhand) प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघ के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा। शिक्षक शासन के निर्देशों का पालन कर छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के आधार पर पढ़ाई कराएं। ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों से एक जुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का अच्छा भविष्य बनाने का कार्य शिक्षक करते हैं। गोष्ठी में पिरमिल फाउंडेशन की टीम ने नई शिक्षा के अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री श्री नारायण सिंह, हरिशंकर तिवारी, देव यादव, सुशील पांडेय, विजय शुक्ला व कमलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ