Banner

Jhansi News: एमपी चुनाव के लिए मांगी 222 बसें, आरटीओ ने खड़े किए हाथ

Jhansi News: एमपी चुनाव के लिए मांगी 222 बसें, आरटीओ ने खड़े किए हाथ

Bundelkhand News, mp elections, 222 buses, , bundelkhand24x7


झांसी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ (Bundelkhand) जिला प्रशासन ने 222 बसों की मांग करते हुए संभागीय परिवहन कार्यालय को पत्र लिखा है। वहीं विभाग ने बसें मुहैया कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के दौरान पोलिंग पर्टियों की रवानगी के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय से बसों की मांग की गई है। दतिया जिला प्रशासन ने 100, निबाड़ी ने 62 और टीकमगढ़ (Bundelkhand) ने 60 बसों सहित कुल 222 बसों की मांग की है। झांसी के सभी निजी स्कूल खुले होने के साथ ही बस ऑपरेटरों के इन्कार को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग के अफसरों ने बसें उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की है। आरटीओ (प्रर्वतन) प्रभात पांडेय ने बताया कि निबाड़ी, दतिया और टीकमगढ़ (Bundelkhand) से कुल 222 बसों की मांग की गई है। झांसी के सभी निजी स्कूल खुले हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बसों मुहैया करना मुमकिन नहीं है। मध्य प्रदेश जिला प्रशासन के अफसरों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ