Jhansi News: पांच नवंबर से दो महीने के लिए बंद होगी बेतवा नहर
झांसी। बेतवा नहर प्रणाली के जरिए संचालित होने वाली नहरों को पांच नवंबर से सलाना रखरखाव एवं सिल्ट सफाई के लिए करीब दो माह तक बंद रखा जाएगा। पांच नवंबर से नहर के बंद होने के बाद इन नहरों की सफाई का काम 15 नवंबर से आरंभ कराया जाएगा।
बेतवा नहर प्रणाली झांसी (Bundelkhand) की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है। इसके जरिए रबी सीजन में कुल करीब 15 हजार हेक्टेयर रकबा सिंचित होता है। रबी सीजन की सिंचाई आरंभ होने से पहले हर साल नहर की सफाई कराई जाती है। इस वर्ष पांच नवंबर से नहर बंद कर दी जाएगी। सिंचाई अफसरों के मुताबिक नहर बंद होने के बाद करीब दस दिन इसे सूखने में लगेगा। इसके बाद नहर की सफाई आरंभ कराई जाएगी। इसी तरह सपरार प्रखंड, गुरसराय, रानीपुर, स्यावरी एवं पहूंज नहर की सफाई कार्य आरंभ कराए गए हैं।
सालाना मरम्मत कार्य के लिए बेतवा नहर को पांच नवंबर से बंद किया जाएगा। रबी सीजन के आरंभ होने से पहले यह काम पूरा करा लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ